100+ Attitude Shayari in Hindi 2023 | मोटिवेशन सायरी 2023 Romantic Shayari 2023

Download Motivational Quotes 2023
कभी टूटते है तो कभी बिखरते हैं
विपत्तियों से ही इन्सान
ज्यादा निखरते हैं
kabhee tootate hai to kabhee bikharate hain
vipattiyon se hee insaan
jyaada nikharate hain
मोटिवेट शायरी
मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है
mushkilon mein bhaag jaana aasaan hota hai
har pahaloo jindagee ka imtihaan hota hai
darane vaale ko milata nahin kuchh jindagee mein
ladane vaalon ke kadamon mein jahaan hota hai. Telugu Quotes
Attitude shayari
सफर में मुश्किलें आऐ,
तो हिम्मत और बढ़ती है…
कोई अगर रास्ता रोके,
तो जुर्रत और बढ़ती है…
अगर बिकने पे आ जाओ,
तो घट जाते है दाम अक्सर…
ना बिकने का इरादा हो तो,
कीमत और बढ़ती है…
Safar Main Mushkilein Aaye
To Himmat Aur Badhti Hai…
Koi Agar Rashta Roke,
To Jurrat Aur Badhti Hai…
Agar Bikne Pe Aa Jaye,
To Ghat Jate Hai Daam Aksar…
Na Bikne Ka Erada Ho To,
Keemat Aur Badhti Hai…JalshaMoviez Movies
Shayari in hindi Attitude
परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन..,
यह फैले हुए उनके पर बोलते हैं..,
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं..,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं.
Motivation shayari in hindi
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते..,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते..,
हासिल उन्हे ही होती है सफलता. Moviesrulz
Best Attitude Shayri
चलता रहूंगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा..,
या तो मंजिल मिल जाएगी..,
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा.
Shayari motivational
देर लगेगी मगर सब सही होगा..,
हमें जो चाहिए वही होगा..,
बस दिन बुरे हैं पूरी जिंदगी नहीं.
Motivational shayari
हौसला होना चाहिए..,
बस जिंदगी तो कहीं से भी शुरू हो जाती हैं.
Motivational hindi shayari
उठो तो ऐसे उठो फक्र हो बुलंदी को..,
जो को तो ऐसे लोगों की बंदगी भी नाज करें.
Attitude Shayri motivational
सफलता तुम्हारा परिचय दुनिया से करवाती है..,
और असफलता तुम्हें दुनिया का परिचय कराती है.
Motivation shayri
खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो..,
किसी दूसरे की बुराई के लिए समय ही ना मिले.
Romantic shayari for students 2023
रहमत खुदा की तेरी चौखट पर बरसती नजर आए..,
हर लम्हा तेरी तकदीर संवर थी नजर आए..,
बिन मांगे तुझे मिले तू जो चाहे..,
कर कुछ ऐसा काम की दुआ खुद…
तेरे हाथों को तरसती नजर आए.
मोटिवेशन सायरी 2023
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है..,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है..,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना..,
समय कैसा भी हो गुजर जाता है.
Motivation shayari 2023
सोच को तुम अपनी ले आओ शिखर तक..,
उसके आगे सारे सितारे भी झुक जाए..,
सायरी मोटिवेशन 2023
ना बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज..,
चलो इस शान से कि तूफ़ान भी झुक जाए.
Motivational shayari collection 2023
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा..,
अभी और उड़ान बाकी है..,
जमी नहीं है मंजिल मेरी..,
अभी पूरा आसमान बाकी है.
Shayri motivation 2023
जिंदगी उसी को आजमाती है..,
जो हर मोड़ पर चलना जानता है..,
कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है..,
पर जिंदगी उसी की है जो कुछ खो कर..,
भी मुस्कुराना जानता है.
Success motivational shayari 2023
जो सिरफिरे होते है इतिहास वही लिखते है..,
के जो सिरफिरे होते है इतिहास वही लिखते है..,
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे मे पढ़ते हैं.
Motivational shayari in hindi on life 2023
परख अगर हीरे की करनी है तो तो अंधेरे का इंतजार करो..,
वरना धूप मे तो कांच के टुकड़े भी चमकते हैं.
Shayari motivation hindi 2023
रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं..,
ए मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूं..,
मंजिल मिले ना मिले यह तो मुकद्दर की बात है..,
हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है.
Shayari motivation in hindi 2023
कुछ कर गुजरने के लिए,मौसम नहीं मन चाहिए..,
साधन सभी जुट जाएंगे,बस संकल्प का धन चाहिए..,
भरोसा खुदा पर है तो जो लिखा है तकदीर मे वही पाओगे..,
भरोसा अगर खुद पर है तो खुदा वही लिखेगा जो आप चाहोगे.
Motivational urdu shayari 2023
आंखों में मंजिलें थी, गिरे और संभलते रहे..,
आंधियों में क्या दम था, चिराग हवा में भी जलते रहे.
मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स इन हिंदी 2023
हौसला कम न होगा तेरा तूफ़ानों के सामने..,
मेहनत को इबादत मे बदल कर देख..,
खुद व खुद हाल होंगी जिंदगी की मुश्किलें..,
बस खामोशी को सवालों मे बदल कर तो देख.
Love motivational shayari 2023
जिंदगी मे किसी से अपनी तुलना मत करो..,
जैसे चाँद और सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती ..,
क्योंकि या दोनों अपने अपने समय पर ही चमकते है.
Motivational shayari in hindi 2 line
दुनियाँ मे दो तरह के लोग होते हैं..,
एक वो जो दुनिया के अनुसार खुद को बदल लेते हैं..,
और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनिया बदल देते हैं.
Motivational sayri in hindi 2023
ये क्या सोचेंगे,वो क्या सोचेंगे..?
दुनिया क्या सोचेगी..?
इससे ऊपर उठकर कुछ सोच..,
जिंदगी सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी.
Shayari on motivation 2023
इतर से कपड़ों का महकना कोई बाद बात नहीं..,
मजा तो तब है जब आपके किरदार मे खुशबू आए.
Hindi shayari motivational 2023
आँखों मे पानी रखो,होंठों मे चिंगारी रखो..,
जिंदा रहना है तो तरकीबे जारी रखो..,
राह के पत्थर से बदके,कुछ नहीं है मंजिले..,
रास्ते आवाज देते हैं सफर जारी रखो
Motivational shayari in hindi text 2023
सिर्फ मरी हुई मछली को पानी का बहाव कहलाती है..,
जिस मछली मे जान होती है वह मछली अपना रास्ता खुद बनाती है.
प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी 2023
भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे ..,
क्योंकि आज नहीं तो और कभी..,
करेंगे लोग गौर कभी..,
लगे रहो बस रुकना मत..,
आएगा तुम्हारा भी दौर कभी.
Motivational shayari in hindi language 2023
किसी के पैरों मे गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है..,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.
Study shayari 2023
मैदान मे हारा हुआ इंसान..,
फिर से जीत सकता है..,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान..,
कभी नहीं जीत सकता.
कम्पटीशन शायरी इन हिंदी 2023
जीवन मे सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने मे..,
जिसे लोग कहते हैं कि तू ये नहीं कर सकता.
- BBA Full Form In Hindi
- RSA Full Form in Hindi
- PWD Full Form In Hindi
- NICU Full Form In Hindi
- DDC Officer Full form In Hind